केंद्र सरकार जीएसटी पर अगले हफ्ते नए सिरे कोशिश करेगी. सरकार ने राज्सभा में अगले हफ्ते जीएसटी बिल पर चर्चा और इसे पारित करने के लिए सूची बद्ध किया है.
इससे पहले अब तक हंगामेदार रहे मानसून सत्र में शुक्रवार को भी शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई. राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत होते ही कांग्रेस ने बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी पर सदन में अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया. इस पर हंगामा शुरू हुआ और कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ऊपरी सदन में शुक्रवार को कश्मीर हिंसा के मुद्दे को भी उठाया गया. कांग्रेस ने नकवी पर आरोप लगाए तो बाकी विपक्षी दल भी समर्थन में उतर आए. इसके बाद सदन में शोर बढ़ गया.