scorecardresearch
 

21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त तक चलेगा. इस बार ललिल मोदी प्रकरण की वजह से हंगामा होने के आसार हैं. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने धमकी दी है कि यदि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा ने इस्तीफा नहीं दिया तो मानसून सत्र नहीं चलने देंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त तक चलेगा. इस बार ललिल मोदी प्रकरण की वजह से हंगामा होने के आसार हैं. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने धमकी दी है कि यदि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा ने इस्तीफा नहीं दिया तो मानसून सत्र नहीं चलने देंगे.

बताते चलें कि वसुंधरा पर ललित मोदी के ब्रिटेन में वीजा आवेदन पर गोपनीय विटनेस स्टेटमेंट देने का आरोप है. वहीं, सुषमा स्वराज पर आरोप है कि उन्होंने मोदी को ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज दिलाने में मदद की है. बीजेपी ने इसे मानवीय आधार पर दी गई मदद बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

Advertisement
Advertisement