scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा के FB पोस्‍ट पर हंगामा, विशेषाधिकार हनन का नोटिस, दोनों सदन स्थगित

संसद के मानसून सत्र के लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा. दोनों सदन बिना किसी काम-काज के शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिए गए.

Advertisement
X
Sushma Swaraj
Sushma Swaraj

संसद के मानसून सत्र के लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा. दोनों सदन बिना किसी काम-काज के शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिए गए.

Advertisement

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों में ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी सांसदों ने प्लेकार्ड दिखाकर रॉबर्ट वाड्रा पर हमला किया. इन प्लेकार्ड पर लिखा था, 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, सरकारी जमीन दामाद को बांटे.' बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि उनके पोस्ट से संसद का अपमान हुआ है. उन्होंने संसद में वाड्रा की पोस्ट के मुद्दे पर विशेषाधिकार प्रस्ताव का नोटिस दिया, जिस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा, 'प्रिविलेज नोटिस मिला है. देखेंगे.' कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नोटिस स्वीकार किए जाने पर स्पीकर से शिकायत की.

हंगामा बेकाबू होने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप लोग संसद नहीं चलने देना चाहते हैं तो मैं इसे स्थगित कर देती हूं.

Advertisement

विपक्ष का विरोध नहीं दिखा रहा कैमरा: सोनिया
संसद के हंगामे पर सोनिया गांधी ने कहा कि लोकसभा में कैमरा जान-बूझकर विपक्ष को नहीं दिखा रहा. उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, 'ये उनका काम करने का तरीका है.' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज सुनना ही नहीं चाहती और यह काम करने का 'मोदी स्टाइल' है.

कांग्रेस सांसद लोकसभा में अपनी बांह और माथे पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे. लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी नेताओं के नोटिस खारिज कर दिए. संसद में रॉबर्ट वाड्रा के फेसबुक पोस्ट का मुद्दा भी उठा. .

राज्यसभा में हंगामे के दौरान जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जो स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है उसमें इस्तीफे को चर्चा की शर्त नहीं बताया गया है, लिहाजा चर्चा शुरू की जानी चाहिए.

जेटली के यह कहने के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जो नोटिस स्पीकर को दिया गया था, वह सरकार तक कैसे पहुंच गया. आनंद शर्मा ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

'आज तक' से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सुषमा, वसुंधरा और शिवराज सिंह के इस्तीफे की मांग की.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से सदन में उस वरिष्ठ कांग्रेस नेता के नाम के खुलासे का इंतजार भी किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोडिया को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट दिलाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

उधर, व्यापम और ललित गेट मामले पर विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई. 

इस्तीफे पर अड़ा है विपक्ष
विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. विपक्ष व्यापम घोटाले पर शिवराज सिंह चौहान और ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे सिंधिया के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है. वहीं विपक्ष के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोदी सरकार भी कांग्रेस को भी घेरने की तैयारी कर रही है. बीजेपी केरल में सोलर घोटाला, उत्तराखंड में बाढ़ घोटाला, हिमाचल में स्टील घोटाला जैसे जैसे मुद्दों को उठाकर कांग्रेस का मुंह बंद करना चाहती है.

BJP का जवाबी हमला, हरीश रावत पर लगाया आरोप
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कांग्रेस संसद में किस नेता का नाम लेंगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है. विपक्ष के बढ़ते दवाब के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कोल घोटाले के आरोपी को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट देने के लिए कांग्रेस के एक सीनियर नेता की पैरवी की बात ट्वीट कर कांग्रेस को बैकफुट पर लाने की कोशिश की थी.

Advertisement

सुषमा स्वराज के इस्तीफे को लेकर संसद में जहां तकरार बढ़ गई है, वहीं कांग्रेस के दाग से बीजेपी ने अपने दाग धोने की रणनीति बनाई है. डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए मदद मांगने पर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को घेरने के बाद बीजेपी ने उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के सचिव पर घूसखोरी का आरोप लगाया है. इस बाबत एक स्टिंग भी जारी किया गया है. बीजेपी ने रावत के इस्तीफे की मांग की है.

व्यापम मामले में विपक्ष के हमलों से घायल बीजेपी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के बहाने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. पार्टी ने बुधवार को रावत के निजी सचिव के खिलाफ एक स्टिंग जारी किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है‍ कि मुख्‍यमंत्री ने पीएस के साथ मिलकर आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए शराब ठेका देने की प्रक्रिया में बिचौलियों को शामिल किया और शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है.

बीजेपी ने मामले में हरीश रावत का इस्तीफा मांगा है, जबकि रावत ने आरोपों पर जवाब देते हुए स्‍टिंग की सत्‍यता पर सवाल उठाए हैं. सीएम ने कहा है कि शराब के ठेकों का वितरण लॉटरी सिस्‍टम द्वारा किया जाता है जो पहले ही हो चुका है. उन्‍होंने यह भी कहा कि इसमें वेंडिंग स्‍तर पर ही मध्‍यस्‍थ शामिल हैं.

Advertisement

क्या है स्टिंग में और इसे किसने किया
मुख्यमंत्री के जिस सचिव का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है उसका नाम मोहम्मद शाहिद है. यह स्टिंग एक पत्रकार ने किया है. स्टिंग में कथि‍त आरोपी के ठेके का लाइसेंस देने के लिए मोलभाव कर रहा है. स्टिंग करने वाले पत्रकार का दावा है कि इस सीडी की सत्यता की जांच किसी भी लैब से कराई जा सकती है. साथ ही उसने कहा है कि ये स्टिंग देहरादून में पिछले 60 दिनों के दौरान की गई है.

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में स्‍टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए कहा कि इस स्‍टिंग ऑपरेशन में मुख्‍यमंत्री के पीएस मोहम्‍मद शाहिद बिचौलिए से बात करते और घूस लेते नजर आ रहे हैं.

सीतारमण की इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद देहरादून में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि शराब कारोबार में सरकार द्वारा माफिया से अंडर टेबल एग्रीमेंट का आरोप आज साबित हो गया. सीएम के इस चहेते अधिकारी को गुजरात से यहां उत्‍तराखंड को लूटने के लिए लाया गया था. सीएम तत्‍काल इस्‍तीफा दें और उस भ्रष्‍ट अधिकारी को गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement
Advertisement