scorecardresearch
 

संसद में आज फिर हंगामे के आसार, मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बुलाई रणनीतिक बैठक

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के सस्पेंशन का मामला भी सदन में प्रमुखता से उठ सकता है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा नोटिस देंगे.

Advertisement
X
संसद में हंगामे के आसार
संसद में हंगामे के आसार

Advertisement

मानूसन सत्र में सोमवार को भी संसद के दोनों सदन में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस की तैयारी नरेंद्र मोदी की सरकार को चीन के मसले पर घेरने की है. चीन ने कश्मीर में हिंसा को लेकर बयानबाजी की है, जिस पर विपक्ष प्रधानमंत्री से बयान जारी करने की मांग करने वाली है. इसके अलावा कांग्रेस ने संसद सत्र से पहले रणनीतिक बैठक भी बुलाई है.

जानकारी के मुताबिक, यह बैठक संसद परिसर में होनी है. इसके अलावा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने राज्यसभा में जीएसटी पर पांच घंटे बहस की तैयारी की है.

भगवंत मान के सस्पेंशन को लेकर नोटिस
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के सस्पेंशन का मामला भी सदन में प्रमुखता से उठ सकता है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा नोटिस देंगे. इससे पहले शुक्रवार को 'आप' सांसद भगवंत मान के 'संसद वीडियो' पर दोनों सदन में जमकर हंगामा हुआ. बवाल के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस मामले पर सोमवार को भी हंगामा हो सकता है, क्योंकि अब मान की शराब की लत को भी कई पार्टियां मुद्दा बना सकती हैं.

Advertisement

शि‍रोमणि‍ अकाली दल के सुखदेव सिंह ढिंढसा ने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी और जयराम रमेश के ख‍िलाफ विशेषाधि‍कार नोटिस दिया है.

Advertisement
Advertisement