scorecardresearch
 

मानसून ने पकड़ी तेजी, 3 दिन में उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की स्थिति काफी अनुकूल बनी हुई है और अगले तीन दिनों में मानसून मध्य प्रदेश के बचे हुए इलाकों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दस्तक दे देगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मानसून की बारिश में तेजी देखी जा रही है. मौसम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पंजाब, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में ज्यादातर जगहों पर पिछले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश का सिलसिला बना हुआ है.

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो हरनाई और महाबलेश्वर में 24 घंटे के भीतर 17-17 सेंटीमीटर, भीरा में 10 सेंटीमीटर, कोट्टयम और पलक्कड़ में 9-9 सेंटीमीटर, अलीबाग, कोलाबा और मथेरन में 7-7 सेंटीमीटर, वर्धा और नरसिंहपुर में 6-6 सेंटीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की स्थिति काफी अनुकूल बनी हुई है और अगले तीन दिनों में मानसून मध्य प्रदेश के बचे हुए इलाकों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दस्तक दे देगा.

मौसम विभाग के डीडीजीएम डॉक्टर देवेंद्र प्रधान के मुताबिक मानसून की हवाएं उत्तर भारत में पहुंचना शुरू हो गई हैं. इन हवाओं की वजह से उत्तराखंड में झमाझम बारिश देखी जा रही है. ऐसा अनुमान है कि दिल्ली और यूपी के तमाम इलाकों में अगले तीन चार दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला बनेगा. मानसून की घटाओं का असर यूपी के तराई के इलाके में दिखना शुरू हो चुका है.

डॉ प्रधान के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो यहां पर अगले 24 घंटों के भीतर बादलों की आवाजाही तेज होने की संभावना है और इसी के साथ यहां पर बारिश का सिलसिला तेजी पकड़ेगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होगी और उसके बाद बारिश की आवाजाही बनी रहेगी. मौसम के जानकारों का कहना है कि दिल्ली में मानसून की सामान्य तिथि 29 जून है और इस बात की खासी संभावना है कि मौसम विभाग 29 जून को दिल्ली में मानसून के आने का ऐलान कर दे.

मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक अगले 2 दिनों तक उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. भारी बारिश की संभावना के चलते स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और लोगों को आगाह किया गया है कि जब तक जरूरी ना हो वह इधर-उधर ना जाए उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है. तो वहीं हिमाचल में किन्नौर और शिमला के एक बड़े इलाके में जोरदार बारिश होने की आशंका भी जाहिर की गई है. जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां पर जम्मू के इलाके में अगले 3 दिनों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
Advertisement