योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया पर 1.5 करोड़ रुपये का ऋण बाकी है जो उन्होंने यहां ग्रेटर कैलाश इलाके में घर खरीदने के लिये लिया था.
सूचना के अधिकार के तहत दिये गये जवाब में कहा गया है कि अहलूवालिया पर 31 मार्च 2012 तक 3,85,82,450 रुपये की देनदारियां थी. उन्होंने घर खरीदने के लिये सिंडीकेट बैंक से 1.5 करोड़ रुपये ऋण लिया था.
अहलूवालिया ने पूर्व की संपत्ति बेचकर वर्ष 2006 में 7.1 करोड़ रुपये में ग्रेटर कैलाश में 500 वर्ग गज का मकान खरीदा था. उनकी पत्नी का इस मकान में 60 फीसद हिस्सा है.
आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल को दिये गये जवाब में कहा गया है कि अहलूवालिया के पास नोएडा में जमीन का एक प्लॉट भी है जिसे उन्होंने ग्रीनवुड्स सरकारी अधिकारी कल्याण सोसाइटी के जरिये हासिल किया है.