scorecardresearch
 

सर्वे: इंदिरा से दोगुने, तो नेहरू से चार गुना बेहतर प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में देश के 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतगर्त पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वाले थे.

Advertisement
X
सर्वे में 33% लोगों ने नरेंद्र मोदी को बताया अब तक का सबसे बेहतरीन पीएम
सर्वे में 33% लोगों ने नरेंद्र मोदी को बताया अब तक का सबसे बेहतरीन पीएम

Advertisement

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के 19 राज्यों-  आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया.

मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% (8329 लोग) ग्रामीण और 32% (3849 लोग) शहरी इलाकों में रहने वाले थे.

नरेंद्र मोदी सबसे बेहतरीन पीएम

इस सर्वे में शामिल लोगों से जब भारत के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री के बारे में पूछा गया, तो  33% लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया. वहीं 17% लोगों ने इंदिरा गांधी, तो 9% लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय इतिहास का बेहतरीन पीएम बताया.

Advertisement

इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को 8-8%, लालबहादुर शास्त्री को 5%, मोरारजी देसाई व मनमोहन सिंह को 4%, चौधरी चरण सिंह और वीपी सिंह को 2-2% लोगों ने बेहतरीन पीएम बताया है, जबकि गुलजारी लाल नंदा, चंद्रशेखर और पीवी नरसिंह राव को 1-1 फीसदी लोगों ने बेहतरीन प्रधानमंत्री माना है.

 

Advertisement
Advertisement