scorecardresearch
 

सर्वे: देशभर में जारी है नरेंद्र मोदी का जलवा, 78 फीसदी लोगों ने केंद्रीय कैबिनेट को सराहा

इंडिया टुडे ग्रुप ने सर्वे के जरिए यह पता लगाने की कोशि‍श की है कि अगर आज चुनाव हों, तो कैसी तस्वीर उभरकर सामने आएगी. सर्वे में यह बात सामने आई है कि 78 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को सराहा है. 51 फीसदी लोगों ने मोदी के कामकाज को 'अच्छा' माना है.

Advertisement
X
अभी कैसा है देश का मिजाज...
अभी कैसा है देश का मिजाज...

इंडिया टुडे ग्रुप ने सर्वे के जरिए यह पता लगाने की कोशि‍श की है कि अगर आज चुनाव हों, तो कैसी तस्वीर उभरकर सामने आएगी. सर्वे में यह बात सामने आई है कि 78 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को सराहा है. 51 फीसदी लोगों ने मोदी के कामकाज को 'अच्छा' माना है.

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप ने HANSA RESEARCH के साथ इस सर्वे को अंजाम दिया. सर्वे 3 अगस्त से लेकर 14 अगस्त के बीच 108 लोकसभा क्षेत्रों में किए गए. इस दौरान 29 राज्यों के 12430 लोगों से बात की गई. सर्वे में शामिल अहम सवाल व लोगों के जवाब नीचे पेश किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
सवाल पूछा गया कि पीएम मोदी का कामकाज कैसा है? 10 फीसदी लोगों ने 'बहुत अच्छा', 51 फीसदी लोगों ने 'अच्छा', 28 फीसदी लोगों ने 'औसत', जबकि 06 फीसदी लोगों ने इसे 'बहुत खराब' करार दिया.

मोदी की प्राथमिकता?
जब लोगों से मोदी की प्राथमिकता को लेकर सवाल किया गया, तो 18 फीसदी लोगों ने 'महंगाई', 22 फीसदी लोगों ने 'भ्रष्टाचार', 9 फीसदी लोगों ने 'महिला सुरक्षा', जबकि 23 फीसदी लोगों ने 'गरीबी' को अपना जवाब चुना.

Advertisement

मोदी की पहचान?
सर्वे में शामिल लोगों से जब यह पूछा गया कि मोदी की पहचान आज किस रूप में है, तो 46 फीसदी ने उन्हें 'विकास', 24 फीसदी से 'सुशासन', 9 फीसदी ने 'हिंदू राष्ट्रवाद', जबकि 4 फीसदी ने 'सांप्रदायिकता' के चश्मे से देखा.

कैसी है मोदी की कैबिनेट?
मोदी की कैबिनेट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में 78 फीसदी लोगों ने इसे 'अच्छी', जबकि 9 फीसदी से 'खराब' बताया.

मोदी राज में मंत्री गैरजरूरी?
सर्वे में शामिल 48 फीसदी लोगों ने मोदी राज में मंत्रियों को 'गैरजरूरी' करार दिया, जबकि 37 फीसदी से इससे उलट राय बताई.  

मोदी RSS के इशारे पर चलेंगे?
सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी संघ के इशारे पर चलेंगे, तो 47 फीसदी ने कहा कि वे अपनी सोच से फैसले लेंगे, 12 फीसदी ने कहा कि RSS का कंट्रोल रहेगा, जबकि 31 फीसदी ने माना कि वे बीच का रास्ता अपनाएंगे.

मोदी राज में हिंदू राष्ट्रवाद बढ़ा?
31 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी राज में हिंदू राष्ट्रवाद बढ़ा है, जबकि 61 फीसदी लोगों ने इससे इनकार किया है.

आप कितने सुरक्षि‍त हैं?
सवाल पूछा गया कि क्या आप मोदी राज में खुद को सुरक्षि‍त पाते हैं, तो 76 फीसदी लोगों ने इसका जवाब 'हां' में दिया, जबकि 19 फीसदी लोगों ने कहा 'नहीं'.

Advertisement

बीजेपी का कामकाज कैसा?
मोदी राज में बीजेपी का काम कैसा है, यह पूछे जाने पर 68 फीसदी लोगों ने 'अच्छा', 20 फीसदी लोगों ने 'औसत', 2 फीसदी लोगों ने 'बहुत अच्छा', जबकि 5 फीसदी लोगों ने 'बहुत खराब' करार दिया.

अगर आज यूपी में चुनाव हों...
अगर आज यूपी में चुनाव हों, तो वहां की 80 में से 76 सीटों पर एनडीए बाजी मारेगा. यूपीए व एसपी को महज 2-2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

अगर महाराष्ट्र में चुनाव हों...
अगर महाराष्ट्र में आज चुनाव हुए, तो एनडीए को 30 सीटों मिलेंगी, यानी उसे 12 सीटों का नुकसान उठाना पड़ेगा. यूपीए को 17  सीटें मिलेंगी और उसे 11 सीटों का फायदा होगा.

बिहार में एनडीए को फायदा
अगर आज बिहार में चुनाव होते हैं, तो एनडीए को 4 सीटों का फायदा होगा और उसे 35 सीटें मिलेंगी. यूपीए को 5 सीटों का नुकसान उठाना पड़ेगा और उसे म‍हज 4 सीटें मिलेंगी.

अगर झारखंड में आज हुए चुनाव...
अगर आज झारखंड में चुनाव हुए, तो एनडीए को 13 सीटें मिलेंगी, जबकि यूपीए को महज 1 सीट ही मिल सकेगी.

हरियाणा में भी एनडीए को फायदा
अगर आज हरियाणा में चुनाव हों, तो एनडीए को 1 सीट का फायदा होगा और उसे 8 सीटें हासिल होंगी. यूपीए अपना एकमात्र सीट भी खो देगी. अन्य के खाते में 2 सीटें जाएंगी.

Advertisement

दिल्ली में एनडीए को होगा नुकसान
अगर दिल्ली की बात की जाए, तो एनडीए को 2 सीटों का नुकसान होगा और वह 5 के आंकड़े पर पहुंच जाएगा. आम आदमी पार्टी को 2 सीटों का फायदा होगा.

अगर पश्चि‍म बंगाल में आज हों चुनाव...
अगर आज प. बंगाल में चुनाव हों, तो एनडीए को 2 सीटों का फायदा होगा और वह 4 सीट तक पहुंच जाएगा. यूपीए को 5 सीटें, जबकि टीएमसी को 31 सीटें मिलेंगी.

पंजाब के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं
अगर आज पंजाब में चुनाव होते हैं, तो वहां के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. मतलब, एनडीए 6, यूपीए 3 और AAP 4 सीट पाएगी.

Advertisement
Advertisement