इधर क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी, उधर मूड्स कंडोम अपने एड के जरिए बधाई देने आ टपका. जाहिर तौर पर विज्ञापन कंडोम का है तो एड में नजर आने वाली महिला के कपड़ों पर सवाल उठाना बेफिजूल है. लेकिन परेशानी उसके कपड़ों के रंग से हो सकती है. साथ में जो बधाई संदेश एड में दिया गया है, और जिस तरह उसे पेश किया गया, उस पर आपत्ति जताई जा रही है.
विज्ञापन में तस्वीर के नीचे लिखा गया, 'That's how to #PlayItRight. Congratulations Team India'. चलिए यहां तक भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर के ऊपरी हिस्से में लिखे शब्द पर गौर करेंगे और फिर एक सरसरी निगाह सोफे पर लेटी महिला पर डालेंगे, तो विवाद की वजह भी समझ आ जाएगी.
पुरुषों के बीच एक महिला के लिए NAILED IT शब्द का इस्तेमाल किस संदर्भ किया जाता है ये सब जानते हैं.