अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज के द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया गया है. रेटिंग जारी होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने खुशी जताई है. नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा जो पिछले तीन साल में कड़े कदम उठाए गए हैं, यह उसका ही असर है.
मूडीज की रेटिंग आने के बाद पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया है कि मूडीज़ को विश्वास है कि मोदी सरकार ने जो कड़े कदम उठाए हैं, उनकी वजह से देश में बिजनेस, इनवेस्टमेंट का अच्छा माहौल बनेगा.
जेटली भी हुए गदगदMoody's believes that the @narendramodi Government's reforms will improve business climate, enhance productivity, stimulate foreign and domestic investment, and ultimately foster strong and sustainable growth. @MoodysInvSvc
— PMO India (@PMOIndia) November 17, 2017
आंकड़े सामने आने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान सरकार की तरफ से किए गए सुधारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. इससे जाहिर तौर पर हमें प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने कहा कि हम अभी तक आर्थिक विकास के जिस रास्ते पर चल रहे थे, आगे भी उस पर चलते रहेंगे.
तीन सालों की मेहनत का असर
अरुण जेटली ने कहा कि ये बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला है कि भारत सरकार की तरफ से उठाए गए कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान भारत सबसे तेजी से विकास करने वाले देश के तौर पर उभरा है. इस दौरान भारत उन कुछ देशों में शामिल हुआ है, जिन्होंने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है.
शाह ने भी जमकर तारीफ
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मूडीज के द्वारा किए गए रेटिंग में सुधार के बाद मोदी सरकार को बधाई दी. शाह ने लिखा कि मोदी सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को ठोस बनाने के लिए काम कर रही है. सरकार के कदमों द्वारा देश में व्यापार, निवेश करने के लिए अच्छा माहौल बना है.
Moody's believes that Modi Govt’s reforms will improve the business climate, enhance productivity, attract more investment & put India on a higher growth trajectory.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2017
Moody’s remains bullish on reforms done by Modi Government and is confident of India’s growth potential.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2017
India’s largest ever increase in Ease of Doing Business rankings, Pew study ascertaining PM @narendramodi ji’s popularity, Moody’s upgrade are all reflections of Modi Govt’s hard-work and reform process.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2017
मूडीज की रेटिंग पर पूछे गए सवाल पर इशारों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ये अपने लोगों से तारीफ सुनने जैसा है. उन्होंने कुछ यूं उदाहरण देकर समझाया कि छात्र युवजन सभा, छात्र समाजवादी यह तो हमारी तारीफ करेंगे ही.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर मूडीज की रेटिंग पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मोदी जी और मूडीज की जोड़ी लोगों के मूड को भांप नहीं पाई है. देश में भूख के कारण मौतों में वृद्धि हो रही है, किसान परेशान है, लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है, महंगाई बढ़ रही है. सुरजेवाला ने नोटबंदी और जीएसटी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी अर्थव्यवस्था के लिए हादसा हैं.
Modiji & Moodys ‘जोड़ी’ have failed to gauge the ‘Mood of the Nation’. Hunger Deaths, Farmer’s shootings, Agri Distress, Job Losses, Lowest Credit Ratings, Rising Prices,Plunging Exports, Flawed GST, Demonetisation Disaster, Stagnant Growth are the real indices to measure it.1/2
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) November 17, 2017