उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के राज में अपराध की वारदातें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं. मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत जब उसके पिता आरोपी लड़के के पिता से करते हैं तो उनकी जमकर पिटाई की जाती है. पिटाई इतनी होती है कि पीड़िता के पिता की मौत हो जाती है.
इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पीड़ित लड़की रो रोकर इंसाफ की गुहार लगा रही है. लड़की ने आरोपियों के लिए उम्रकैद की सजा की मांग करते हुए कहा, 'वो मुझे बहुत दिनों से छेड़ रहा था. अब तो हद हो चुकी थी. उनको कम से कम उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए. मुझे छू-छूकर छेड़ता था वो.'
क्या है पूरा मामला...
मुरादाबाद के कठघर इलाके में 11वीं कक्षा की छात्रा छात्रा से छेड़छाड़ होती है. आरोप है कि जिम चलाने वाले मेराज नाम के एक शख्स ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने घर आकर पूरी बात अपने पिता को बताई और फिर लड़की के पिता आरोपी युवक मेराज के पिता से शिकायत करने पहुंचे. धीरे-धीरे बात बहुत बढ़ गई. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक और उसके गुंडों ने मिलकर लड़की के घरवालों की डंडे और लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान लड़की के पिता की मौत हो गई और लड़की के दोनों चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए इस बीच मुरादाबाद पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की.
हालांकि पुलिस ने कहा है कि केस दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बाकी दो आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही है.