scorecardresearch
 

मुरादाबाद: पीएसी ने नागरिकों पर भांजी लाठियां

मुरादाबाद में पीएसी और पब्लिक में हो गई भिडंत. झड़प बढ़ी तो पीएसी के जवानों ने लाठियां भांजनी शुरु कर दीं. बीती रात हुई इस झड़प में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

Advertisement
X

मुरादाबाद में पीएसपी और पब्लिक में हो गई भिडंत. झड़प बढ़ी तो पीएसी के जवानों ने लाठियां भांजनी शुरु कर दीं. बीती रात हुई इस झड़प में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

धार्मिक स्‍थल बना विवाद का कारण
इस झड़प के पीछे पीएसी कैंपस में बना एक धार्मिक स्थल है, जहां जाने से रोके जाने पर लोगों ने सड़क जाम कर दी थी.हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त ये झड़प हो रही थी मौके पर मौजूद पुलिसवाले चुपचाप तमाशा देख रहे थे. इतना ही नहीं उस इलाके में कई आला अधिकारियों के आवास भी हैं लेकिन कोई भी घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचा.

पत्रकारों को भी नहीं बख्‍शा
इस झड़प के दौरान पीएसी वालों ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा और कई मीडियावालों के कैमरे तोड़ डाले. लाठीचार्ज में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement