गुजरात के प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफदारी करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. मंगलवार को उन्होंने सवालिया लहजे में कांग्रेस से पूछा कि अगर मां को याद कर आंसू आ गए तो क्या हुआ? यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस को संवेदनहीन भी बताया है.
मोरारी बापू ने कहा, 'एक आदमी ने मां को याद किया और आंसू आ गए तो क्या हुआ. अपनी मां को याद करने किसको आंसू नहीं आए. तुम संवेदना हीन हो चुके हो.' हालांकि, मोरारी बापू ने अपने बयान के बाद यह भी कहा कि उन्हें सियासत से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे क्या लेना देना सियासत से. दस साल मोदी मुख्यमंत्री रहे और मैं कभी गांधीनगर नहीं गया.'
मोरारी बापू ने कहा कि आज हर बात में विरोध बढ़ गया है. हर बात में बाधा डालने की प्रवृति आ गई है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश को बेवकूफ समझ रहे हैं. यहां कोई सज्जन है ही नहीं.
गौरतलब है कि अमेरिका में फेसबुक हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा था कि अगर प्रधानमंत्री को मां की इतनी ही चिंता है तो वह उनके साथ क्यों नहीं रहते.