अमेरिका ने अफगानिस्तान में अलकायदा के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जल्द ही 4000 सैनिकों की टुकड़ी अफगानिस्तान रवाना करने की इजाजत दे सकते हैं.
अमेरिका की ओर से हाल ही में 17 हजार सैनिकों को भेजने की इजाजत दी जा चुकी है. साफ है कि अमेरिका की अफगानिस्तान के खिलाफ बदली रणनीति पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक है. पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के मुताबिक अलकायदा का मुखिया ओसामा बिन लादेन भी चुप नहीं बैठा है. वह अमेरिका के खिलाफ नई साजिश रच रहा है.
अमेरिका अलकायदा को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन से हमले का नया टारगेट तय कर रही हैं.