रेलवे ने साफ-सफाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दो सप्ताह का विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. यह सारे देश में किया जाएगा.
इसके तहत देश भर के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों और रेलगाड़ियों में दो सप्ताह तक चलने वाले बड़े सफाई अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान का मकसद यात्रियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक बनाना है.रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार ने रेलवे के जोनल डिवीजनों से कहा है कि वह इसे सफल बनाने में पूरा योगदान दें.
इस अभियान के तहत प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म पर बने शौचालयों, प्रतीक्षालय तथा रिटायरिंग रूम तथा यात्रियों से जुड़े अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई की जाएगी. स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया पर भी इस दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा और वहां खड़े लावारिस वाहनों को उठा लिया जाएगा. जहां टैक्सी वगैरह खड़े रहते है, वहां भी साफ-सफाई की जाएगी.
अगले दो सप्ताह तक मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हर रोज एक स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसी के साथ सभी जोनल रेलवे के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) भी स्टेशनों की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे. इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे से रेलवे बोर्ड को नियमित आधार पर प्रगति रिपोर्ट ईमेल के जरिये भेजी जाएगी.