scorecardresearch
 

इराक से केरल की 29 और नर्सें वापस आईं

हिंसा से पूरी तरह अशांत हो चुके इराक से केरल की 29 नर्सों का एक और जत्था स्वदेश लौट आया.

Advertisement
X
जब 5 जुलाई को स्वदेश लौटी थीं नर्सें...
जब 5 जुलाई को स्वदेश लौटी थीं नर्सें...

हिंसा से पूरी तरह अशांत हो चुके इराक से केरल की 29 नर्सों का एक और जत्था स्वदेश लौट आया.

Advertisement

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि इराक के दियाला में बाकुबा जनरल अस्पताल में काम कर रही नर्सें शारजाह पहुंचीं, जहां से वे शनिवार सुबह कोच्चि के लिए रवाना हुईं.

नेदुमबासरी हवाई अड्डे के निकट नर्सों में से एक ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे बम धमाकों को सुन सकती थीं, लेकिन उनके अस्पताल में किसी तरह की समस्या नहीं है. एक अन्य नर्स ने कहा कि वह तीन महीने पहले कर्ज लेकर काफी उम्मीद के साथ इराक गई थीं, लेकिन वहां खराब स्थिति के कारण लौटना पड़ा था.

गौरतलब है कि 5 जुलाई को 46 नर्सें भारत पहुंची थीं. उनमें से 45 केरल की और एक तमिलनाडु की थीं.

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, ताकि इराक से लौटी नर्सों के पुनर्वास के मुद्दे पर चर्चा की जा सके. एनआरआई कारोबारी सीके मेनन ने 46 नर्सों को तीन-तीन लाख रुपये की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement