scorecardresearch
 

इस बार अधिक मुसलमानों ने BJP को वोट दिया: नकवी

बीजेपी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुस्लिम वोट प्रतिशत बढ़ा है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुस्लिम वोट प्रतिशत बढ़ा है.

Advertisement

मुस्लिम मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के संबंध में बीजेपी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक के बाद नकवी ने कहा, 'हमारी जानकारी के अनुसार, बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मुसलमानों का 14-15 प्रतिशत वोट मिला है.' 2001 की जनगणना के अनुसार, देश की कुल आबादी में मुसलमानों की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित संगठन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक, मोहम्मद अफजल ने कहा कि पूर्व के चुनावों में बीजेपी को मुसलमानों के दो-तीन प्रतिशत वोट मिले थे.

नकवी ने कहा कि मुसलमानों के प्रति आरएसएस और बीजेपी5 की नीतियों के बारे में गलत धारणाएं दूर करने के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगभग 20,000 मुस्लिम स्वयंसेवकों और 10,000 हिंदू स्वयंसेवकों ने काम किया.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में अन्य नेताओं के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार और वरिष्ठ बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement