उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. यहां कई इलाकों में बादलों की आजाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश हो रही है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पहाड़ी इलाकों में फरवरी के अंतिम दिनों मौसम ने पल्टी मारी है. मौसम विभाग का कहना है कि ये स्थिति अगले दो तीन दिनों तक बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में देखी जा रही तब्दीली के पीछे एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. इस डब्ल्यूडी के साथ अरब सागर और बंगाल क खाड़ी से आ रही हवाएं भी मेलमिलाप कर रही हैं जिससे उत्तर भारत के आसमान पर बादल बन रहे हैं जो हिमालय की तरफ जाकर पहाड़ों पर भी मौसम बदल रहे हैं.
मौसम विभाग के डायरेक्टर एम दुरई स्वामी के अनुसार मैदानी इलाकों में जहां हल्की से मध्य बारिश का अनुमान है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. लेकिन फरवरी के अंत में मौसम में आई तब्दीली की वजह से तापमान में किसी जोरदार गिरावट की संभावना नहीं है. इसलिए इस बार होने वाली बारिश के चलते ठंड की वापसी की संभावना नहीं है. बस यहीं एक सूकून की बात है.