scorecardresearch
 

मौसम विभाग का अनुमान, तमिलनाडु में अभी और बारिश होने की संभावना

बारिश से बेहाल तमिलनाडु में अभी और वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि इस बीच चेन्नई में एक बार फिर रातभर भारी बारिश हुई है, जिसके कारण निचले इलाकों और सबवे में पानी जमा हो गया है.

Advertisement
X
चेन्नई में सोमवार रात को भी हुई बारिश
चेन्नई में सोमवार रात को भी हुई बारिश

Advertisement

बारिश से बेहाल तमिलनाडु में अभी और वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि इस बीच चेन्नई में एक बार फिर रातभर भारी बारिश हुई है, जिसके कारण निचले इलाकों और सबवे में पानी जमा हो गया है.

शहर के मीनामबक्कम अलांदुर और पलावनतंगल में रेलवे पुलों के नीचे पानी जमा हो गया है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दक्षिणी उपनगरों में ये सबवे शहर जाने वाली जीएसटी रोड को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण बिंदु है. तमिलनाडु में भारी बारिश करवाने के लिए जिम्मेदार उत्तर-पूर्वी मानसून इस बीच सक्रिय हो गया है.

पुडुचेरी में भी भारी बारिश की संभावना
मौसम अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और पड़ोस के श्रीलंकाई तट के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके कारण सोमवार रात शहर और इसके उपनगरों में भारी बारिश हुई है. अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के सभी जिलों और पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. चेन्नई के कुछ इलाकों में बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान हैं.

Advertisement

मंगलवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक वर्षा के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पापनासम (तिरूनेलवेली) और तंबरम (कांचीपुरम) में क्रम से 18 सेमी और 17 सेमी बारिश दर्ज की गई है. राज्य के कई अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement