बारिश ना हो तो खबर है और बारिश हो तो भी खबर है. देश के जो हिस्से बारिश के लिए तरस रहे हैं उन्हें यह सुनकर अच्छा लगेगा कि इस वक्त मुंबई में बरसात हो रही है. बीती रात तो वहां जमकर बारिश हुई है. लेकिन, यह बारिश एक तरह से मुंबई के लिए राहत कम परेशानी ज्यादा लेकर आई है. क्योंकि वहां के तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया है. एस.वी. रोड, खार और वडाला में बुरी तरह से पानी भर गया है और दर्जनों पेड़ टूट कर गिर गए हैं.
हाई टाइड की आशंका
शाम सवा चार बजे समंदर में हाई टाइड की भी आशंका जताई जा रही है. यानी हाई टाइड के समय समंदर का पानी भी बाहर की तरफ आएगा और मुंबई की सड़कों पर जहां से पहले से ही पानी भरा हुआ है यह पानी मुसीबत और बढ़ाएगा.
रेलवे ट्रैक पर पानी भरा
सेंट्रल रेलवे की गाड़ियां 15 से 20 मिनट लेट से चल रही हैं. वडाला में एक ट्रैक पर पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से सिर्फ एक ही ट्रैक इस्तेमाल किया जा रहा है. अंधेरी और सांताक्रूज़ में भी पानी भर गया. वैसे एक अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से बीएमसी कम बारिश होने से परेशान थी. लेकिन अब लगता है कि शहर को पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जाएगा.