संसद के सेंट्रल हॉल में 30 जून को होने वाले जीएसटी के मिडनाइट सेशन के लिए सभी सांसदों और सौ से भी ज्यादा विशिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रण भेजा गया है.
कालाधन खत्म करेगा GST- नितिन गडकरी
इन विशिष्ट अतिथियों में अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, रतन टाटा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य जज, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, सभी राज्यों के वित्त मंत्री, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, जीएसटी परिषद के सदस्य, आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल, आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, वाय वी रेड्डी, डी सुब्बाराव, बिमल जालान, मशहूर वकील सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल, हरीश साल्वे, केके वेणुगोपाल को न्यौता दिया गया है.
इसके अलावा सीआईआई, फिक्की, एसोचैम के प्रमुख, पूर्व सीएजी टी एन चतुर्वेदी, विनोद राय, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और दो चुनाव आयुक्त, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढिया, जीएसटी पैनल के पूर्व अध्यक्ष सुशील मोदी और अब्दुल रहीम राथेर, सीएजी शशिकांत शर्मा, सीवीसी केवी चौधरी और यूपीएससी अध्यक्ष और मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं.
बता दें कि 30 जून की आधी रात संसद का एक घंटे का विशेष आयोजित किया गया है. इस दौरान एक घंटा बजाकर देश में जीएसटी के लागू होने की घोषणा की जाएगी. जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू होगा. जीएसटी मौजूदा टैक्स व्यवस्था को रिप्लेस करेगी.