एक विश्लेषक ने दावा किया है कि साल 2011 से अब तक 110 करोड़ कॉलेज स्टूडेंट फेसबुक छोड़ चुके हैं.
डिजिटल कंसल्टेंसी आईस्ट्रेटजी लैब्ज ने गुरुवार को एक स्टडी जारी करते हुए कहा कि उसने अपने इस अध्ययन में फेसबुक के ही सोशल एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के डेटा को शामिल किया, जिसके बाद ये चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
विशेषज्ञों का मानना है कि बड़ी तादाद में युवा अब फेसबुक छोड़कर Whatsapp और Snapchat जैसी दूसरी एप्स का रुख कर रहे हैं.
आईस्ट्रेटजी के मुताबिक, फेसबुक के पास 2011 की तुलना में अब हाईस्कूल जाने वाले 4,292,080 यूजर्स और 6,948,848 कॉलेज स्टूडेंट हैं.
इससे पहले पिछले साल फेसबुक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर डेविड एबर्समैन ने यह कबूल किया था कि टीनएजर्स का रुझान अब कम हो रहा है. उनके इस बयान के बाद कंपनी के शेयरों में भी 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
विश्लेषकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में उन्होंने कहा था, 'हमारे रोजमर्रा के यूजर्स खासतौर पर टीनएज यूजर्स की तादाद में कमी आई है. हालांकि अमेरिका के टीनएजर्स के साथ ऐसा नहीं है'.
हालांकि फेसबुक ने इस बात के आंकड़े जारी नहीं किए हैं कि वर्तमान में उसके कितने यूजर्स टीनएजर्स हैं और उनमें कितनी गिरावट दर्ज की गई है.
हाल ही में की एक गई एक दूसरी रिसर्च से पता चला कि टीनएजर्स इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि फेसबुक पर मौजूद उनके घरवालों को उनकी हर एक्टिविटी का पता चल जाता है इसलिए वे अब अपना प्रोफाइल डिलीट करना ही बेहतर समझ रहे हैं. अध्ययन के मुताबिक टीनएजर्स ट्विटर और स्नैपचैट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जहां वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में पहले से ज्यादा शेयर कर रहे हैं.