scorecardresearch
 

नोटबंदी के बाद से अब तक 316 करोड़ जब्त, 76 करोड़ का सोना भी बरामद

सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, नोटबंदी के बाद अब तक कुल 316 करोड़ कैश जब्त हो चुके हैं. 76 करोड़ की ज्वेलरी पकड़ी गई है, जबकि 393 करोड़ का माल जब्त हुआ है.

Advertisement
X
इनकम टैक्स विभाग ने गलत जानकारी देने वालों को किया सचेत
इनकम टैक्स विभाग ने गलत जानकारी देने वालों को किया सचेत

Advertisement

नोटबंदी के बाद ब्लैक मनी को व्हाइट करने का खेल जारी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सेंट्रल डायरेक्ट टैक्स बोर्ड (सीबीडीटी) ने कई शहरों में छापा मारकर नई करेंसी के करोड़ों नोट बरामद किए हैं. नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हो रहे पैसों पर सरकार की नजर है. सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, नोटबंदी के बाद अब तक कुल 316 करोड़ कैश जब्त हो चुके हैं. 76 करोड़ की ज्वेलरी पकड़ी गई है, जबकि 393 करोड़ का माल जब्त हुआ है.

10 शहरों में छापेमारी में करीब साढ़े 20 करोड़ रुपए पकड़े गए. इनमें से करीब सवा चार करोड़ रुपए नए नोटों में थे. नए नोटों की सबसे बड़ी बरामदगी बेंगलुरु में हुई.

चंडीगढ़ में कपड़ा कारोबारी से पकड़े गए 2.19 करोड़ रुपये
चंडीगढ़ में कपड़ा कारोबारी के यहां से 2.19 करोड़ रुपये पकड़े गए. इनमें से 69.35 लाख रुपये नए नोटों में थे. गोवा की सीमा से सटे महाराष्ट्र के बंडा में भी पुलिस को 68 लाख रुपये के नए नोट मिले. पणजी में भी तीन लोगों से 24 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए गए. राजस्थान के डीडवाना में एक व्यक्ति से 6.72 लाख रुपये मिले, जिनमें से 5.68 लाख रुपये 2 हजार के नोटों में हैं. बाकी रकम 100 और 50 के नोटों में है. हरियाणा के गुड़गांव से भी 9.5 लाख रुपये के नए नोट पकड़े गए. इनके साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. दिल्ली पुलिस ने छावला में एक फार्म हाउस से 64.84 लाख रुपये बरामद किए.

Advertisement

पुणे में 5 लॉकर्स से मिले 10 करोड़ रुपये
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पुणे में बैंक लॉकर्स से 10 करोड़ रुपये की अघोषित आय जब्त की है. बुधवार शाम को डिपार्टमेंट ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पुणे के पार्वती स्थित ब्रांच में छापा मारा. 5 लॉकर्स से करीब 10 करोड़ रुपये बरामद हुए. लॉकर मालिकों की तलाश के साथ बैंक अधिकारियों की भूमिका भी जांची जा रही है. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि कितनी रकम नए नोटों में है.

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा
भ्रष्टाचार को खत्म करने और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए दो योजनाओं की शुरुआत भी सरकार ने की है. अब सरकार ऑनलाइन 50 रुपये से लेकर अधिकतम 3000 हजार रुपये के लेनदेन पर 'लकी ग्राहक योजना' के तहत रोजाना के साथ-साथ साप्ताहिक ड्रॉ के आधार पर अधिकतम एक लाख रुपये का पुरस्कार देगी.

Advertisement
Advertisement