scorecardresearch
 

रामपुर: घर बचाने के लिए वाल्मीकि समुदाय के 800 लोग बने मुसलमान

उत्तर प्रदेश के रामपुर में 800 से ज्यादा वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने मंगलवार को इस्लाम धर्म अपना लिया. बताया जा रहा है कि ये लोग अपना घर टूटने से बचाने के लिए प्रशासन से संघर्ष कर रहे थे.

Advertisement
X
Rampur
Rampur

उत्तर प्रदेश के रामपुर में 800 से ज्यादा वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने मंगलवार को इस्लाम धर्म अपना लिया. बताया जा रहा है कि ये लोग अपना घर टूटने से बचाने के लिए प्रशासन से संघर्ष कर रहे थे.

Advertisement

एक हफ्ते पहले इन लोगों ने कहा था कि अपना घर बचाने के लिए उनके पास यही चारा बचा है. इस काम के लिए उन्होंने अंबेडकर जयंती के मौके को चुना. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है.

घरों पर लगाए गए थे लाल निशान
दरअसल, ये परिवार उस वक्त घबरा गए जब कुछ दिन पहले प्रशासन ने उनके घरों के आगे लाल निशान बना दिए. उनके मुताबिक, रामपुर के तोपखाना इलाके में बन रहे एक शॉपिंग मॉल तक आने वाली सड़क चौड़ी करने के लिए उनके घर ढहाए जाने थे. इन लोगों का कहना था कि मुसलमानों की बस्तियों में इससे संकरी सड़कें होती हैं, लेकिन वहां कभी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता. हो सकता है कि इस्लाम धर्म कबूल करने से उनके घर भी बच जाएं.

रामपुर के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने धर्मांतरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दिन भर इलाके में तनाव का माहौल रहा. वाल्मीकि परिवारों ने खुद धर्मांतरण का ऐलान किया था. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. बताया जा रहा है कि धर्मांतरण के लिए अमरोहा से जिस मौलवी को बुलाया गया था वह नहीं आया. ऐसे में लोगों ने खुद गोल टोपी लगाकर खुद के मुसलमान होने का ऐलान कर दिया.

Advertisement

म्युनिसिपल कर्मचारी ने दी धर्मांतरण की सलाह
गौरतलब है कि कुरान के मुताबिक, इस्लाम अपनाने के लिए कोई विशेष रिवाज, समारोह या धार्मिक नेता की मौजूदगी जरूरी नहीं होती. बस 'नीयत' होनी चाहिए, फिर कलमा पढ़ा जाता है और यह माना जाता है कि मोहम्मद अल्लाह के आखिरी पैगंबर थे. यहां तक कि एक निश्चित उम्र के बाद खतना भी जरूरी नहीं माना जाता.

अखबार ने वाल्मीकि बस्ती के एक निवासी भीम अनार्य के हवाले से लिखा है कि एक म्युनिसिपल कर्मचारी ने कुछ दिन पहले उन्हें घर खाली करने को कहा था. जब लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो उसने घर बचाने के लिए धर्म बदलने की सलाह दी. भीम अनार्य के मुताबिक, 'हमें यही सही लगा, क्योंकि आस-पास में कई मुसलमानों के मकान टूटने से बच गए थे.'

Advertisement
Advertisement