scorecardresearch
 

अब आपके घर के पास खुलेगा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर

रेल का टिकट कटाना तथा रिजर्वेशन कराना अब और आसान होगा क्योंकि टिकट काउंटर आपके घर के पास ही होगा. भारतीय रेल इस दिशा में काम कर रही है. रेलवे शहर में कई जगहों पर नए टिकट काउंटर खोलने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
railway reservation counter
railway reservation counter

रेल का टिकट कटाना और रिजर्वेशन कराना अब और आसान होगा क्योंकि टिकट काउंटर आपके घर के पास ही होगा. भारतीय रेल इस दिशा में काम कर रही है. रेलवे शहर में कई जगहों पर नए टिकट काउंटर खोलने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

लेकिन ये कांउटर उन एजेंटों द्वारा चलाए जाएंगे जो कम से कम पांच साल से रेलवे के एजेंट हों. रेलवे इसके लिए उन्हें कमीशन देगी. ये एजेंट रेलवे के टिकट काट सकेंगे. यह जानकारी रेल न्यूज ने दी है.

रेलवे इन एजेंटों को कंप्यूटर और टिकट स्लिप भी देगी. उन्हें हर टिकट पर टिकट की कीमत के हिसाब से कमीशन देगी.

लेकिन जनता को इनसे टिकट खरीदने के लिए स्लीपर क्लास के लिए 30 रुपये प्रति टिकट और अन्य क्लास के लिए 40 रुपये देने होंगे. ये काउंटर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगे.

इन सेंटर्स से आप तत्काल के टिकट भी खरीद सकेंगे. लेकिन वहां तत्काल की टिकटें 10 बजे की बजाय 11 बजे तक ही मिलेंगी.

Advertisement
Advertisement