कंपनियों के बोर्डरूम में महिला निदेशकों की संख्या के हिसाब से चीन की स्थिति भारत से बेहतर है. एक स्डडी में यह जानकारी सामने आई है. महिला निदेशकों की संख्या के मामले में यूरोपीय देश सबसे आगे हैं.
सलाहकार कंपनी डेलायट ग्लोबल की स्टडी के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कंपनियों में महिला निदेशकों की संख्या 12 प्रतिशत है, लेकिन इनमें से सिर्फ चार प्रतिशत ही ऐसी हैं जो बोर्ड में दखल रखती हैं. उल्लेखनीय है कि भारतीय कंपनियों ने अपने निदेशक मंडल में कार्यकारी और गैर कार्यकारी दोनों पदों पर महिला निदेशकों की नियुक्ति शुरू की है.
'बोर्डरूम में महिलाएं'
डेलायट की रिपोर्ट, 'बोर्डरूम में महिलाएं: एक वैश्विक दृष्टिकोण, में यह तथ्य सामने आया है. यह रिपोर्ट इसी सप्ताह जारी की गई है. यह रिपोर्ट दुनिया के 40 देशों की करीब 6,000 कंपनियों के आंकड़ों पर आधारित है. भारत में कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं की संख्या 7.7 फीसदी है.
चीन में यह 8.5 फीसदी, अमेरिका में 12.2 फीसदी और जर्मनी में 18.3 फीसदी है. महिला निदेशकों की संख्या के हिसाब से नॉर्वे सबसे आगे है. नॉर्वे में कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की संख्या 36.7 फीसदी है. वहीं, फ्रांस में यह 29.9 फीसदी, स्वीडन में 24.4 फीसदी, इटली में 22.3 फीसदी और फिनलैंड में 22.1 फीसदी है.
- इनपुट भाषा