1- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में एनकाउंटर, जैश के दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया है. सुरक्षा बलों ने वघामा इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है. फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी एनकाउंटर जारी है. हमने पूरे इलाके को घेर रखा है. मंगलवार सुबह हमें दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
2-चमकी बुखार से 107 बच्चों की मौत के बाद जागे नीतीश, आज जाएंगे मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की चपेट में हैं. मुजफ्फरपुर में इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है, वहीं अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है. चमकी बुखार से पीड़ित ज्यादातर मरीज मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में एडमिट हैं. अब तक एसकेएमसीएच में 88 और केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं चमकी बुखार पर मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार) सुबह 10:30 बजे मुजफ्फरपुर अस्पताल का दौरा करेंगे.
3-जेपी नड्डा के लिए आसान नहीं BJP कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में राह, बड़ी हैं चुनौतियां
अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी और इस पर सोमवार को उस समय विराम लग गया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया. दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिए फैसले के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. इस बीच अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे.
4-अमित शाह के मैसेज से बौखलाई पाकिस्तानी सेना, कहा- स्ट्राइक और मैच में तुलना न करें
भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के फैन्स के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना भी बौखला गई है. सेना के प्रवक्ता ने हार के बाद कहा कि मैच को स्ट्राइक से जोड़कर न देखें. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सोमवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह से क्रिकेट में भारत से पाकिस्तान को मिली शिकस्त और देशों की सीमा पर हुई झड़पों के बीच तुलना नहीं करने का आग्रह किया.
5-अयोध्या में हुए आतंकी हमले पर 14 साल बाद आज आएगा फैसला
अयोध्या के लिए आज एक अहम दिन है. 2005 में रामजन्मभूमि परिसर में आतंकी हमला हुआ था, जिनके आरोपियों पर आज फैसला सुनाया जाना है. ये फैसला प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में सुनाया जाएगा. इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज SC/ST दिनेश चंद्र कर रहे हैं. मामले में 5 आरोपी पिछले काफी समय से नैनी सेंट्रल जेल में ही बंद हैं.