1: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां चली. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गरिया है और इलाके को घेर करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है, शनिवार तड़के सेनी की 32आरआर गश्त पार्टी सोपोर के वाटरगाम में गश्त कर रही थी. तभी छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. कुछ देर तक चली फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया गया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक बजे ट्रेन हादसा हो गया. दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है. हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली आ रही थी.
3: मायावती संग मिलकर चाचा शिवपाल को चुनौती देंगे अखिलेश यादव, फिरोजाबाद में रैली
बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरोजाबाद और रामपुर में आज साझा रैली करेंगे. मायावती और अखिलेश रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान और फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे. दोनों नेताओं की फिरोजाबाद की रैली काफी अहम है, क्योंकि इस सीट से अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी अपनी पार्टी से मैदान में हैं. अब देखना होगा कि अखिलेश अपने चाचा को किस तरह चुनौती देते हैं?
4: ओवैसी ने PM मोदी से पूछा- क्या आतंक की आरोपी साध्वी के लिए प्रचार करेंगे?
आतंकी गतिविधियों के आरोप में जेल काट चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोपाल से लोकसभा चुनाव का टिकट देने के बाद से उनके नाम पर हर दिन नया विवाद सामने आ रहा है. अब मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर विपक्षी नेता बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं. इस कड़ी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि क्या वो आतंकवाद के केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. ओवैसी ने सीधा आरोप लगाया कि मोदी ने आतंकवाद से समझौता कर लिया है.
5: कोहली का कहर, KKR की धुनाई के साथ IPL में बना दिया रिकॉर्ड
विराट कोहली ने कोलकाता के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में अपने आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया. कोहली के शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धीमी शुरुआत से उबरकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर बनाया. जिसके बाद उनके गेंदबाजों के बाकी का काम पूरा करते हुए बेंगलुरु को कोलकाता पर जीत दिला दी.