scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पुलवामा में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ फरार हो गया था.  शुरुआती जानकारी के मुताबिक ऐसी खबरें आ रहीं थी कि सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर को मार गिराया, लेकिन जब आतंकी का शव बरामद किया गया तो उसकी पहचान शब्बीर अहमद डार के रूप में हुई.

Advertisement
X
आतंकी जहूर ठोकर फरार( फोटो- अशरफ वानी)
आतंकी जहूर ठोकर फरार( फोटो- अशरफ वानी)

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान शब्बीर अहमद डार के रूप में हुई है. वहीं बसपा 13 अक्टूबर को राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. पार्टी ने अगले महीने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (जेसीसीजे) के साथ गठबंधन किया है. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

 1- कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर फरार

 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान शब्बीर अहमद डार के रूप में हुई है.

2- छत्तीसगढ़ः आज मायावती-जोगी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, 5 लाख लोगों को जुटाने का दावा

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 13 अक्टूबर को राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. पार्टी ने अगले महीने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (जेसीसीजे) के साथ गठबंधन किया है.

3-Navratri 2018: नवरात्र के चौथे दिन ऐसे करें मां स्कंदमाता का पूजन

नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की उपासना की जाएगी. स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम किया गया है. भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं.

4- साजिद खान पर अब इस एक्ट्रेस का आरोप, 'फोन पर बदतमीजी की, सीने पर छुआ'

सलोनी चोपड़ा के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल 2014 में आई फिल्म उंगली की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थी कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें.

5- उमेश यादव ने किया खुलासा- इस वजह से आउट नहीं हो रहे निचले क्रम के बल्लेबाज

तेज गेंदबाज उमेश यादव भी ‘एसजी टेस्ट गेंद’ का विरोध करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए, जिन्होंने शुक्रवार को कहा कि इसके पुराने होने पर निचले क्रम को रोकना मुश्किल हो रहा है. इंडीज ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन निचले बल्लेबाजों के दम पर 295/7 रन बना लिये हैं.

Advertisement
Advertisement