1-EVM पर बीजेपी के नाम से तिलमिलाया विपक्ष, चुनाव आयोग से मशीन बदलने की मांग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले विपक्ष एक बार फिर चुनाव आयोग के पास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े मामले को लेकर शिकायत करने पहुंचा. विपक्ष का आरोप है कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में ईवीएम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव चिन्ह के ठीक नीचे पार्टी का नाम लिखा है. ये गैरकानूनी है और इसकी जांच होनी चाहिए. विपक्ष की मांग है कि मतदान से पहले इन मशीनों को हटाना चाहिए.
2-UP में सांड़ पर सियासत, अब CM योगी बोले- कसाइयों के संरक्षकों को सबक सिखाने पहुंचे नंदी
उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में गधे के बाद सांड़ ने एंट्री मारी है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कन्नौज रैली में एक सांड़ ने खूब तांडव मचाया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने भरी सभा में सांड़ की एंट्री पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आवारा पशुओं का हवाला देकर जमकर तंज कसा. अखिलेश के तंज पर अब योगी आदित्यनाथ ने भी जवाब दिया है.
3-जेट एयरवेज कर्मचारी की सुसाइड से ठीक पहले की तस्वीर, चार मंजिला इमारत से कूदकर दी जान
आर्थिक तंगी से गुजर रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के कर्मचारी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. मुंबई में जेट के एक सीनियर टेक्निशियन ने शनिवार दोपहर को अपनी इमारत की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. कहा जा रहा है कि वह कैंसर की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते बेहद तनाव में थे. खुदकुशी करने वाले जेट एयरवेज कर्मचारी की पहचान शैलेश सिंह के रूप में हुई है. 45 साल के शैलेश ने पालघर के नालासोपारा ईस्ट इलाके स्थित 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
4-IPL: खुल कर सामने आए आंद्रे रसेल, KKR के गलत फैसलों पर उठाए सवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल खुल कर सामने आए हैं और उन्होंने KKR टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम द्वारा लिये गए ‘खराब फैसलों ’को जिम्मेदार ठहराया. आंद्रे रसेल ने कहा है कि आईपीएल के 12वें सीजन में कुछ गलत फैसले टीम को महंगे पड़ रहे हैं. रसेल टीम की चार जीत में से तीन में 'मैन ऑफ द मैच' रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई.
5-PM नरेंद्र मोदी ने शेयर किया 'आजतक' को दिया इंटरव्यू, कहा- काशी जाने को करेगा प्रेरित
लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर एक चैनल 'आजतक' से खास बातचीत की. इस दौरान पीएम ने अपने कार्यकाल, 5 साल में उठे हर मुद्दे, विपक्ष के हर आरोप पर खुलकर एक नए अंदाज में बात की. इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से लेकर बेरोजगारी जैसे मुश्किल सवालों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.