अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ फरीद जकारिया ने इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी और TVTN के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल से विशेष बातचीत में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश है, यह उसके डीएनए में है. वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. आजतक से बोले फरीद जकारिया- PAK के साथ संबंधों को बदलने में सक्षम हैं PM मोदी
पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश है, यह उसके डीएनए में है. भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद ही सबसे बड़ी और मूल समस्या है. वह आज भी लगातार आतंकवाद का समर्थन कर रहा है. यह बात अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ फरीद जकारिया ने इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी और TVTN के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल के साथ विशेष बातचीत के दौरान कही.
2. महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 13 की मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस के नदी में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम 3 लोगों को बचाने में कामयाब रही. बचाए गए तीनों लोग घायल हैं, उन्हें कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल पर हुआ.
3. IPL: आज लगेगी क्रिकेट की मंडी, स्टार खिलाड़ियों के लिए भिड़ेंगी फ्रेंचाइजी
वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े नाम आज बेंगलुरु में शुरू हो रही आईपीएल की दो दिवसीय नीलामी में उतरेंगे तो उन पर भारी भरकम बोली लगने की संभावना है. इस साल 578 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. भारत और वर्ल्ड के टॉप 16 क्रिकेटरों को मार्की प्लेयर्स का दर्जा दिया गया है और उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है.
4. कश्मीर से गिरफ्तार लड़की आतंकी नहीं, एक मैसेज के कारण हुई थी गिरफ्तारी
गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर से कथित आत्मघाती हमलावर लड़की की गिरफ्तारी से खलबली मच गई थी. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में पाया गया है कि लड़की किसी भी दहशतगर्द संगठन से संपर्क में नहीं है. साथ ही, पुलिस ने कहा कि लड़की को परामर्श की जरूरत है, जिसके बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.
5. IND vs SA तीसरा टेस्ट: वांडरर्स की जानलेवा पिच पर जारी रहेगा खेल
खतरनाक होती जा रही जोहानसबर्ग की पिच पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी खेल जारी रहेगा. तीसरे दिन के अंतिम सत्र में बुमराह की एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज एल्गर के सिर पर लगने के बाद खेल को रोक दिया गया था. बाद में इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. लेकिन बाद में दोनों तरफ के टीम मैनेजमेंट, रेफरी और अंपायर से बात करने के बाद खेल जारी रखने का फैसला लिया गया है. दरअसल, वांडरर्स की पिच पर गेंद असामान्य ढंग से उछल रही है जिससे बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना जोखिम भरा हो गया है.