यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है. रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की.
सिंह ने चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए गुजरात भवन में शाह और वरिष्ठ पार्टी नेताओं जे पी नड्डा और राम माधव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक बाद में शाम को उन्होंने गृहमंत्री से भी मुलाकात की.
सूत्रों ने बताया है कि सरकार वर्मा कमेटी रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है. सिंह ने शनिवार को भी इस मुद्दे पर गृह मंत्री से मुलाकात की थी.