राजधानी दिल्ली में मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के इरादे से रेलवे 23 सितंबर से 'मॉस्किटो टर्मिनेटर' गाड़ी चलाने जा रही है. ये ट्रेन 23 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी और दो दिन में 150 किलोमीटर चक्कर लगाएगी. मच्छर के जरिए फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु उत्तर रेलवे और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मिलकर 'मॉस्किटो टर्मिनेटर' चला रही हैं.
डेंगू-चिकनगुनिया से बढ़ीं बीमारियां
ये गाड़ी हर साल चलाई जाती है. इससे दिल्ली क्षेत्र में मच्छर मार कीटनाशक का छिडकाव रेलवे ट्रैक के किनारे जलभराव वाले क्षेत्र में किया जाता है और इससे मच्छरों के साथ साथ उनके अंडे और लार्वा को नष्ट किया जाता है. दिल्ली में इस बार मच्छरों से फैलने वाले चिकनगुनिया और डेंगू के चलते लोग काफी परेशान हैं ऐसे में 'मॉस्किटो टर्मिनेटर' गाड़ी लोगों को कहीं न कहीं राहत देने में सफल हो पाएगी.
मानसून के सीजन में जलभराव के कारण मच्छर पैदा होते हैं और इसमें मच्छरों का लार्वा भी पनपता है. मच्छरों द्वारा मनुष्यों को काटने के कारण, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फिलेरिया, जापानी बुखार इत्यादि घातक बीमारियां फैलती हैं. इस मौसम में हर साल डेंगू एक घातक जानलेवा बीमारी साबित होती है. जीवन की सुरक्षा हेतु मच्छरों को न पनपने देना, आज कल एक महत्वपूर्ण चुनौती भरा कार्य बन गया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी ट्रेन
दिल्ली नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए पावर स्प्रेयर (कीटनाशक छिड़काव) वाले ट्रक को विशेष प्रकार के वैगन 'डीबीकेएम' में लादा जाता है. डीबीकेएम किसी भी प्रकार के ट्रक या वाहनों को लदान करने के उद्देश्य से समतल व खुला फ्लैट सरफेस होता है. इस बार इस विशेष रेलगाड़ी को इस सीजन में पहले 23 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. 'मॉस्किटो टर्मिनेटर' गाड़ी दिल्ली रिंग रेलवे के स्टेशनों, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोधी कालोनी, दिल्ली सफदरजंग, पटेल नगर, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएगी.
इस गाड़ी से रेलवे पटरियों के किनारे-किनारे 50-60 मीटर तक की दूरी वाले जलभराव क्षेत्रों में पनप रहे मच्छरों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा. 'मॉस्किटो टर्मिनेटर' को 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर चलाया जाएगा. अधिक संख्या में मच्छर पैदा होने वाले सीजन में प्रत्येक सप्ताह में दो बार कीटनाशक का छिडकाव किया जाएगा.