मुंबई के वडाला इलाके में तेज़ी से बाइक चलाते हुए एक युवक का संतुलन अचानक बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार ने रास्ते पर मौजूद कई लोगो को एक के बाद एक टक्कर मार दी. इस हादसे में 55 साल की शांता वाघेला नाम की महिला की मौत हो गई है, जबकि 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है.
चश्मदीदों की मानें तो बाइकसवार युवक स्टंट कर रहा था और उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया.
पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद कुरैशी नाम के बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बाइक को अपने कब्ज़े में ले लिया है .
इस हादसे में बाइक चालक को भी चोटें आई हैं, जिसका फिलहाल साइन अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की कहीं बाइक चालक किसी प्रकार के नशे में तो नहीं था.