चंडीगढ़ में रेप का शिकार बनी एक नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई थी. अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अब वह संतान को किसी को गोद देना चाहती है.
मामला इस तरह है. रेप किए जाने के बाद लड़की महज 12 साल में ही गर्भवती हो गई. इसके बाद लड़की ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में मेडिकल ग्राउंड पर गर्भपात की इजाजत मांगी थी, जिसे अदालत ने इनकार कर दिया था.
पिछले सप्ताह ही रेप पीड़िता ने पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ में संतान को जन्म दिया. अब लड़की अपने बच्चे को किसी को गोद देना चाहती है. इस बारे में कोर्ट ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के अधिकारियों से कहा है कि वह नवजात को गोद दिए जाने की संभावनाओं का पता लगाए.