तीन दिन पहले जब बड़ी बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया, तभी से मां खुद को अपमानित महसूस कर रही थी. इतना अपमानित कि उसने अपने दो बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली. बच्चों की हालत गम्भीर है. उन्हें एलएनजेपी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके की है. तीन दिन पहले महिला की बड़ी बेटी ने प्रेम विवाह किया. इससे दुखी होकर मां ने अपने बाकी दो बच्चों को जहर देकर खुद को भी ख़त्म कर लिया. नरेला में रहने वाली 35 वर्षीय संजना के घर से बच्चों के बुरी तरह खांसने की आवाज आई. लोगों ने देखा कि महिला बेसुध पडी़ है और बच्चों की हालत खराब है. गम्भीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां संजना की मौत हो गई. उसके 10 साल के बेटा अंशु और 14 साल की बेटी भावना को गम्भीर हालत में एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया.
पड़ोसियों के मुताबिक, संजना की बड़ी बेटी ने तीन दिन पहले प्रेम विवाह किया था. इसी वजह से उसकी मां काफी तनाव में थी और खुद को अपमानित महसूस कर रही थी.
संजना अपनी 16 साल की बड़ी बेटी के प्रेम विवाह के खिलाफ थी. इसी वजह से कुछ दिन पहले इसकी बड़ी बेटी ने भी नरेला में पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी. इसके बाद आखिरकार उसने शादी कर ली. नरेला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.