scorecardresearch
 

बेटे से मिलने पहली बार प्रधानमंत्री आवास पहुंचीं मोदी की मां, सामने आईं तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पहली बार सेवन आरसीआर पहुंचीं. बेटे के प्रधानमंत्री बनने के बाद खास तौर पर वह उनसे मिलने पहुंचीं. पीएम मोदी ने रविवार को मां के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने शेयर की मां के साथ तस्वीरें
पीएम मोदी ने शेयर की मां के साथ तस्वीरें

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पहली बार 7-आरसीआर पहुंची हैं. बेटे के प्रधानमंत्री बनने के बाद खास तौर से वह उनसे मिलने आई हैं. पीएम मोदी ने रविवार को मां के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

गुजरात लौटीं पीएम मोदी की मां
प्रधानमंत्री आवास में अपना समय बिताकर वह रविवार को ही गुजरात वापस चली गईं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मेरी मां गुजरात लौट गईं. उनके साथ काफी दिनों के बाद हमने शानदार समय बिताया. मां पहली बार सेवन आरसीआर आई थीं. वह पीएम मोदी के भाई के साथ होमटाउन में रहती हैं.

मोदी ने मां के साथ तस्वीरें ट्वीट की
पीएम नरेंद्र मोदी पहले गुजरात जाकर मां से मिलते रहे हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी वह उनका आशीर्वाद लेने घर गए थे. उस दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने ट्वीट किया था. वह सार्वजनिक तौर पर अपनी मां को याद करते रहते हैं. फेसबुक मुख्यालय में अपनी मां को याद कर वह भावुक हो गए थे.

Advertisement
Advertisement