scorecardresearch
 

पुण्‍यतिथि पर याद की गई मदर टेरेसा

कोलकाता स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी के मुख्‍यालय में मदर टेरेसा की 11वीं पुण्‍यतिथि पर आज भारी संख्‍या में लोगों ने उन्‍हें याद किया.  इन लोगों का नेतृत्व कोलकाता के आर्कबिशप लुकास सिरकार ने किया.

Advertisement
X

कोलकाता स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी के मुख्‍यालय में मदर टेरेसा की 11वीं पुण्‍यतिथि पर आज भारी संख्‍या में लोगों ने उन्‍हें याद किया. इन लोगों का नेतृत्व कोलकाता के आर्कबिशप लुकास सिरकार ने किया.

इस दौरान वहां नन और अन्‍य मिशनरीज ऑफ चैरिटी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. मदर टेरेसा की कब्र को सफेद फूलों और मोमबत्तियों से सजाया गया.  भारत के अन्‍य हिस्‍सों में भी हजारों की संख्‍या में लोगों ने आज मदर की पुण्‍यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी.  मदर टेरेसा ने अपनी सारी जिंदगी गरीबों को समर्पित कर दी थी.  5 सितंबर, 1997 को 87 वर्ष की अवस्‍था में उनका निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement