scorecardresearch
 

देश का मिजाज : आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

केंद्र में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक तरीके से काम करने की शैली के कारण वह लोगों में लोकप्रिय होते जा रहे हैं. मोदी को दूसरी बार सत्ता में आए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुके हैं, और उनकी लोकप्रियता देश के अन्य दिग्गज नेताओं से काफी आगे निकल गई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय नेता (AP)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय नेता (AP)

Advertisement

केंद्र में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक तरीके से काम करने की शैली के कारण वह लोगों में लोकप्रिय होते जा रहे हैं. मोदी को दूसरी बार सत्ता में आए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुके हैं, और उनकी लोकप्रियता देश के अन्य दिग्गज नेताओं से काफी आगे निकल गई है.

न्‍यूज चैनल आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने अपने सर्वे में पाया कि नरेंद्र मोदी भारतीय इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. उन्होंने इस रेस में इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है. मोदी 37 फीसदी वोट के साथ काफी आगे चले गए हैं, जबकि आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दूसरे स्थान पर हैं और उनके खाते में महज 14 फीसदी वोट हैं.

Advertisement

best-pm_081419100156.jpg

आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने इस सर्वे के लिए 12,126 लोगों से साक्षात्कार किया, जिसमें 67 फीसदी साक्षात्कर ग्रामीण और 33 फीसदी शहरी लोग शामिल थे. इस सर्वे में देश के 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया. उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली और पश्चिम बंगाल में यह सर्वे कराया गया. यह सर्वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से पहले कराया गया था.

motn_artical_370_new_081419080108.jpg

मोदी पहले और वाजपेयी तीसरे लोकप्रिय पीएम

नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गए हैं जबकि इंदिरा गांधी उनके पीछे हैं. तीसरे स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी हैं जिनको 11 फीसदी वोट मिला. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं जबकि लाल बहादुर शास्त्री संयुक्त रूप में पांचवें पायदान पर हैं. शास्त्री को 6 फीसदी मत मिले हैं जबकि इतने ही मत राजीव गांधी को मिले हैं. 5 फीसदी वोट हासिल कर मनमोहन सिंह छठे सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं.

सबसे अप्रत्याशित रूप से गुलजारी लाल नंदा का नाम है जिन्हें इस सर्वे में 3 फीसदी वोट मिले हैं और वह सातवें पायदान पर हैं.

Advertisement

बेस्ट सीएमः योगी आदित्यनाथ

आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का दर्जा मिला है. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10 फीसदी वोट मिला है. सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को 8-8 फीसदी और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को 7 फीसदी वोट मिला है. वहीं सर्वे में शामिल 4 फीसदी लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बेस्ट सीएम माना है.

चुनाव हुए तो एनडीए को 357 सीटें

देश का मिजाज कहता है कि अगर इस समय देश में चुनाव कराए जाएं तो एनडीए को 543 सीटों में से 357 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए का इस बार भी सैकड़ा नहीं लगने जा रहा और वह 92 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. जबकि अन्य को 94 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

इस सर्वे से आए नतीजों पर नजर डाला जाए तो मालूम होगा कि एनडीए को 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि यूपीए को 28 फीसदी और अन्य को 27 फीसदी वोट ही मिलेगा. पार्टी के आधार पर विश्लेषण करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है. बीजेपी को इस बार 308 सीटें मिल सकती हैं. इसी साल मई में हुए आम चुनाव में उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 303 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement

तीन तलाक पर जनता का समर्थन

3-talaq_081419073408.png

motn_triple_talaq_new_081419074541.jpg

न्‍यूज चैनल आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने अपने सर्वे में पाया कि तीन तलाक को खत्म किए जाने की मोदी सरकार की कोशिश को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. 66 फीसदी लोगों ने कहा कि तीन तलाक को खत्म करने को लेकर वह मोदी सरकार के साथ हैं. जबकि 24 फीसदी लोगों ने सरकार का साथ नहीं दिया. 10 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सर्वे में देश का मिजाज सामने आया जिसमें नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता माना गया.

motn_modi_jeet_reason_new_081419074927.jpg

सर्वे में शामिल 65 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी अगले 5 सालों में कश्मीर मुद्दा हल कर पाएंगे.

motn_modi_kashmir_new_081419074751.jpg

motn_modi_mandir_new_081419075523.jpg

सर्वे में देश का मिजाज सामने आया जिसमें नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता माना गया. सर्वे में शामिल लोगों का कहना है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर ही राम मंदिर बनना चाहिए. ऐसा मानने वालों की संख्या 61 फीसदी है. जबकि 23 फीसदी लोगों का कहना है कि विवादित स्थल के आसपास भी मंदिर बनवाया जा सकता है. 9 फीसदी लोगों ने कहा कि कहीं और भी मंदिर का निर्माण हो.

17motn_pm_kaamkaj_new_081419080035.jpg

सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज के तरीके पर भी सवाल पूछे गए जिसमें 18 फीसदी लोगों ने उन्हें मजबूत नेता करार दिया. जबकि सबका साथ सबका विश्वास में भरोसा रखने वालों की संख्या 15 फीसदी थी, इसी तरह 14 फीसदी लोग ऐसे हैं जो मोदी को गरीबों का हितैषी मानते हैं. 12 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी ईमानदार नेता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement