आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में मंत्री, बॉलीवुड सितारे, जवान हर कोई योग कर रहा है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य हर पीढ़ी तक इस मैसेज को पहुंचाना है. ऐसे में रांची में जहां पर प्रधानमंत्री आसन कर रहे थे, वहां छोटे बच्चों के चहेते कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू भी नज़र आए.
मोटू-पतलू कार्टून कैरेक्टर हैं और छोटे बच्चों में काफी फेमस हैं. ना सिर्फ टीवी कार्टून बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो और मीम काफी वायरल होते हैं. शायद यही देखकर उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया, ताकि छोटे बच्चों तक योग दिवस का मैसेज पहुंच सके और हर कोई इसे अपने जीवन में उतार सके.
Yoga is not just healthy, its also a lot of fun; the duo of Motu-Patlu show you how Yoga with friends is cool#InternationalDayofYoga #YogaDay2019
music credit: @NickIndia pic.twitter.com/Kn3VSmP82d
— PIB India (@PIB_India) June 21, 2019
बता दें कि भारत सरकार की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र की तरफ से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. इस बार 5वां योग दिवस मनाया जा रहा है.
#InternationalDayofYoga : Yoga enthusiasts all set for #YogaDay in Ranchi pic.twitter.com/Zzm1PwTDCe
— Doordarshan News (@DDNewsLive) June 21, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में आसन किए तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में नजर आए. ना सिर्फ मोदी सरकार के मंत्री बल्कि राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री, मंत्री भी देश के कई हिस्सों में योग कर रहे हैं.
नेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटी, सेना-पुलिस के जवान, खिलाड़ी और अन्य हस्तियों ने देश में कई जगह योग किया. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में आसन करती नजर आईं.