नेपाल सरकार ने इस सीजन माउंट एवरेस्ट को पर्वतारोहियों के लिए बंद करने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि विनाशकारी हिमस्खलनों की वजह से आधार शिविरों की ओर जाने वाले रूट बर्बाद नष्ट हो गए हैं, जिन्हें इस सीजन ठीक करना असंभव है.
सोमवार को मीडिया रिपोर्टों से ये जानकारी सामने आई है. अंग्रेजी अखबार 'हिमालयन टाइम्स' के मुताबिक, 'नेपाल सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति (एसपीसीसी) की ओर से तैनात शेरपा के विशेष दलों ने कहा है कि 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप और भूकंप बाद के झटकों से कई हिमस्खलन आए, जिससे एवरेस्ट मार्ग को बड़ा नुकसान हुआ है. इस सीजन इन्हें ठीक नहीं किया जा सकता.'
एसपीसीसी के अध्यक्ष अंग दोरजी शेरपा ने कहा, 'एसपीसीसी ने इस सीजन दुर्गम मार्गो को बंद कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'माउंट एवरेस्ट के पश्चिम में ग्लेशियर काफी अस्थाई हैं और ऊपर शिविरों की ओर जाने वाला रूट बुरी तरह से बर्बाद हो गया है.'
अंग दोरजी ने कहा, 'एसपीसीसी के कार्यकर्ता क्षतिग्रस्त हुए शिविरों से बेकार पदार्थों को इकट्ठा करने के लिए अगले कुछ सप्ताह तक आधार शिविरों में ही रहेंगे.'
गौरतलब है कि इन हिमस्खलनों में 22 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी.