scorecardresearch
 

भारतीय सीमा के पास देखा गया हाफिज सईद, 30 से 40 आतंकी भी मौजूद

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर पाकिस्तानी की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सीमाई इलाकों में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के मूवमेंट की खबर दी है.

Advertisement
X
hafiz saeed
hafiz saeed

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सीमाई इलाकों में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के मूवमेंट की खबर दी है. रविवार रात को आई खबर के अनुसार लश्कर ए तैयबा के कमांडर सईद को सांबा सेक्टर के पास पाकिस्तानी सीमा में देखा गया है. सांबा सेक्टर के दूसरी तरफ जिस जगह पर हाफिज सईद को देखा गया उस इलाके का नाम शकरगढ़ है, जो कि पाकिस्तान का हिस्सा है.

Advertisement

इससे पहले खुफिया एजेंसी के हवाले से खबर आई थी कि सांबा सेक्टर के चिल्यारी गांव की दूसरी तरफ पाकिस्तान की सीमा में 30 से 40 लोग देखे गए थे. पाकिस्तान के सीमा से सटे गांव- चक्कबरा, मकवाल और लांबियार में मौजूद इन लोगों के लश्कर आतंकी होने का शक जताया गया है, जो कि भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. ऐसे में हाफिज सईद की मौजूदगी किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करती है.

पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन से जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में दहशत फैल गई है. शनिवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने कठुआ और सांबा सेक्टर में बीएसएफ की 26 पोस्ट पर गोलीबारी की. बीते दिनों पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय शहीद हो चुके हैं, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है.

Advertisement

पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय पोस्टों पर 81 MM मोर्टार दाग रहे हैं और मीडियम मशीन गन से गोलीबारी कर रहे हैं. पिछले पांच दिन से हो रही लगातार गोलीबारी की वजह से ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं. शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर तोड़ा गया और शाम 5 बजे सांबा और कठुआ में फायरिंग की गई.

इससे पहले शुक्रवार रात पाकिस्तान ने बीएसएफ की 30 पोस्ट के साथ भारत के रिहायशी इलाकों में भी जमकर गोलीबारी की थी. जिसमें महिला की भी मौत हो गई थी. महिला की पहचान सांबा जिले के मांगू चक्क गांव निवासी सोमनाथ की पत्नी तोशी देवी (45) के रूप में हुई है. तोशी गोलाबारी में घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत की ओर से भी कड़ा जवाब दिया जा रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में अब तक पाकिस्तान के 5 रेंजर्स के ढेर होने की खबर है. इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी से सटे गांवों को पाकिस्तान की ओर से लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सांबा और कठुआ में घरों के दीवारों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. कई गांवों में मोर्टार के गोले भी मिले हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. बहुत से लोग तो पलायन को भी मजबूर हैं.

Advertisement

2014 में पाकिस्तान की ओर से 550 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था और बीते चार दिनों में भी वह कई बार गोलीबारी कर चुका है. पिछले साल पाकिस्तान की गोलीबारी में भारत के 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुल 19 लोगों की मौत हो गई थी.

पाकिस्तान 31 दिसंबर की रात से ही कर रहा गोलीबारी

पाकिस्तान 31 दिसंबर की रात से ही जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. नए साल में उसने 30 बीएसएफ पोस्ट पर गोलीबारी की. इनमें सांबा सेक्टर के मंगूचक्क, चिल्यादिया, रेगल, चहल, रामगढ़, मालूचक और कठुआ सेक्टर के पट्टी, पांसर, बोबयान, चकारा, लच्छीपुरा पोस्ट शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती गोलीबारी पाकिस्तान के रजाब शीद, आशिफ शीद, चक्कबरा, न्यू पाक और धांधर पोस्ट से की गई.

Advertisement
Advertisement