बारातियों को लेकर जा रही एक बस से आज बिजली का तार छू जाने से 28 व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये.
मंडला के जिलाधिकारी के के खरे ने बताया कि बस के उपर रखे किसी सामान से उच्च क्षमता का बिजली का तार छू जाने से बस में करंट फैल गया जिससे ये लोग मारे गये. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ सकती है.
पुलिस बस में सवार लोगों की संख्या का पता लगाने का प्रयास कर रही है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बस में 65 के करीब लोग सवार थें. घटना में कितने लोग घायल हुए हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस जब धोनी गांव से सुकारिया जा रही थी तब सुरजपुर गांव के निकट यह घटना हुई.