एक तीन मंजिला मकान गिरने से यहां छह लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए.
मृतकों और घायलों को मुआवजा
अधिकारियों ने बताया कि ईश्वरपुरा कालोनी की जर्जर इमारत बुधवार रात गिर गई जिसमें मकानमालिक और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच हजार रूपये और घायलों को दो-दो हजार रूपये की सहायता देने की घोषणा की है.गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का जबलपुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.