scorecardresearch
 

Newswrap: आज राजस्थान- छत्तीसगढ़ के CM का होगा ऐलान, पढ़ें- 5 खबरें

तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद से मुख्यमंत्री पद पर चल रहा सस्पेंस अब छटने लगा है, मध्य प्रदेश के लिए नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान होना है वहीं पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
सचिन पायलट और असोक गहलोत (फाइल फोटो)
सचिन पायलट और असोक गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisement

तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद से मुख्यमंत्री पद पर चल रहा सस्पेंस अब छटने लगा है, मध्य प्रदेश के लिए नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान होना है वहीं पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है.

मध्य प्रदेश को मिले 'नाथ', राजस्थान में किसके सिर ताज, राहुल आज करेंगे फैसला

तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद से मुख्यमंत्री पद पर चल रहा सस्पेंस अब छटने लगा है. मध्य प्रदेश को गुरुवार देर रात उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया है. तमाम माथापच्ची के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ को एमपी की कमान सौंपी है. लेकिन अभी उनकी चिंताएं खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान होना है. इन दोनों राज्यों में भी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement

नेपाल ने बैन किए 200-500-2000 रुपये के भारतीय नोट

पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है. दो साल पहले भारत सरकार ने देश में नोटबंदी की थी और अब नेपाल ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है. नेपाल की कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का आदेश दिया है. नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अब 100 रुपये से ज्यादा के नोट यानी 200, 500 और 2000 रुपये का नोट ना रखें. यानी नेपाल में अब 100 रुपये तक के ही भारतीय नोट मान्य होंगे.

PM मोदी की जाति बताकर सीएम पद पर सचिन ने पेश की दावेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों पर फैसला शुक्रवार के लिए टाल दिया है क्योंकि वह इस विषय पर पार्टी नेताओं से और चर्चा करना चाहते हैं. कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन उनके बीच कोई सहमति नहीं बन पाई.

राफेल डील पर आज फैसले का दिन, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement

विवादित राफेल डील मामले की जांच की जाए या नहीं, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच को फैसला सुनाना है. हालांकि केंद्र सरकार ने फ्रांस के साथ हुए 36 लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे का बचाव किया है और इनकी कीमत से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया.

एक बार कर्ज नहीं लौटा पाए 'माल्याजी', उनको चोर कहना सही नहीं: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि एक बार कर्ज नहीं चुका पाने वाले 'विजय माल्याजी' को चोर कहना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि संकट से जूझ रहे उद्योगपति का चार दशक तक ठीक समय पर कर्ज चुकाने का रिकॉर्ड रहा है. गडकरी ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उनका माल्या के साथ किसी तरह का कारोबारी लेनदेन नहीं है. हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने माल्या को भारत को सौंपने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement