scorecardresearch
 

MP में भीड़ को भड़काते दिखे कांग्रेस नेता, विधायक बोलीं- फूंक दो थाना...देखें VIDEO

शिवपुरी से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक जहां एक वीडियो में लोगों को थाने में आग लगाने के लिए भड़काती दिख रही है. वहीं कांग्रेस नेता और रतलाम जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ भी एक वीडियो में किसानों को हिंसा के लिए भड़काते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन जारी
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन जारी

Advertisement

मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन बीच उन्हें हिंसा और आगजनी के लिए भड़काते कुछ कांग्रेस नेताओं का वीडियो सामने आया है. शिवपुरी से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक जहां एक वीडियो में लोगों को थाने में आग लगाने के लिए भड़काती दिख रही है.

वहीं कांग्रेस नेता और रतलाम जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ भी एक वीडियो में किसानों को हिंसा के लिए भड़काते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. धाकड़ फिलहाल फरार हैं.

इस वीडियो में धाकड़ किसानों से कह रहे हैं, 'अगर एक भी गाड़ी आ जाए, तो उनमें आग लगा देना.. हम देख लेंगे. कोई भी किंतु, परंतु, थाना-पुलिस कोई डरने की जरूरत नहीं है. कल तक मेरी गिरफ्तारी हो जाएगी, तो फिर ये आप सब लोगों की जवाबदारी है.'

Advertisement

धाकड़ के इस भड़काऊ भाषण का नतीजा ये हुआ कि रतलाम के ढेलनपुर गांव में शनिवार को इनके समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें पुलिस की भी तीन गाड़ियां शामिल थीं. इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसवाले भी घायल हुए थे.

इस वीडियो के सामने आने के बाद धाकड़ समेत इलाके के सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि राजेश भरावा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हिंसा और आगज़नी के आरोप में करीब 15 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन भड़काऊ भाषण देने वाले नेता अभी भी फरार हैं और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार के इनाम का ऐलान भी कर दिया है.

रतलाम ने एसपी अमित सिंह कहते हैं, हमारे पास पूरे सबूत हैं, जिसमें इन्होंने भीड़ को हिंसा फैलाने और आगज़नी के लिए उकसाया और व्हाट्सऐप पर मैसेज फैलाए. हमने 15 को गिरफ्तार किया है, लेकिन ये मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

आपको ध्यान दिला दें कि एक दिन पहले कांग्रेस के राऊ से विधायक और AICC के सचिव जीतू पटवारी का भी वीडियो सामने आया था, जिसमें पटवारी गाली देते हुए भीड़ को उकसाते दिख रहे थे. हालांकि पटवारी का कहना है कि उनका मकसद लोगों को रोकना था. पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही थी, ऐसे में लोगों को शांत करने के लिए मैंने ऐसा किया.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के उग्र होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें छह किसानों की जान चली गई. इस फायरिंग में पांच किसानों की उसी दिन मौत हो गई, जबकि एक अन्य किसान ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement