मध्य प्रदेश कांग्रेस चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनावों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करें. इसका खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को दी गई स्टार प्रचारकों की सूची से.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सचिन से बात करेंगे. यानी सचिन कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे या नहीं फिलहाल इस पर आखिरी फैसला मास्टर ब्लास्टर को ही करना है.
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को इस साल अप्रैल में राज्यसभा के लिये मनोनीत किया गया था. मनोनीत किये जाने से पहले सचिन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. तब से ही सचिन के कांग्रेस कनेक्शन को लेकर सियासत गर्म रही है.
ऐसे में स्टार प्रचारकों की लिस्ट सचिन का नाम आना, इन कयासों को सच ही साबित करेगा.