मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार की यह कह कर कड़ी आलोचना की कि वह किसानों का भला करने में हर तरह से विफल रही है.
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुये विपक्ष के नेता ने कहा कि वैसे तो सत्तारुढ़ भाजपा के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुये हैं पर वे हर वक्त शिष्टाचार की बात करते हैं.
अजय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में न केवल किसान बल्कि मजदूर भी बहुत ज्यादा परेशान है क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जो उनकी समस्याओं को लेकर कुछ कर रहा हो.
उन्होंने कहा कि इस वक्त किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, तथा वे खाद और बीजों की कमी की समस्या से भी बुरी तरह जूझ रहे हैं.
विपक्ष के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में बहुत सारे वायदे किये थे पर उनमें से अधिकतर पर अमल नहीं हो पा रहा है.