मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के पूर्व नेता और राजनीतिक विचारक के. एन. गोविंदाचार्य ने कहा है कि इतना भ्रष्टाचार तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जमाने में भी नहीं था.
गोविंदाचार्य ने यहां ‘वंदेमातरम’ समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंत्रियों पर अंकुश नहीं रखने के कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिये चौहान ने मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की तुलना के बारे में पूछे जाने पर गोविंदाचार्य ने कहा कि प्रशासन पर दोनों की पकड़ कमजोर साबित हुई है.
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में उद्योगपति और अधिकारी खुश हैं, जबकि किसान दुखी हैं.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बीजेपी का मनमोहन सिंह बताया है. पढ़ें पूरी खबर