scorecardresearch
 

जाकिर नाइक के खिलाफ जांच की मांग, BJP सांसद ने लिखी गृह मंत्री को चिट्ठी

गिरी ने राजनाथ को भेजे पत्र में लिखा है कि जाकिर ने पहले भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए हैं.

Advertisement
X
जाकिर नाइक
जाकिर नाइक

Advertisement

आने वाले दिनों में इस्लामिक उपदेशक डॉक्टर जाकिर नाइक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर जाकिर नाइक के खिलाफ जांच की मांग की है. यही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही केबल ऑपरेर्ट्स द्वारा पीस टीवी के प्रसारण पर भी रोक लगाने की मांग की है जिसपर जाकिर के उपदेश और भाषणों का प्रसारण होता है. गिरी ने मांग की है कि जो केबल ऑपरेटर्स पीस टीवी दिखाते हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ढाका में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकियों के डॉक्टर जाकिर नाइक से प्रेरित होने की बात सामने आई ती जिसके बाद खुद जाकिर ने दावा किया था कि बांग्लादेश में मुझे ज्यादातर लोग जानते हैं, जिनमें कई नेता, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स शामिल हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने राजनाथ को लिखा पत्र
अब पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख जाकिर नाइक के खिलाफ जांच की मांग की है. गिरी ने राजनाथ को भेजे पत्र में लिखा है कि जाकिर ने पहले भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए हैं. इसके साथ ही गिरी ने लिखा है कि पीस टीवी को कई देशों ने बैन किया हुआ है. यहां तक की भारत में भी इसे दिखाने की मनाही है, लेकिन फिर भी कुछ केबल नेटवर्क इसे दिखाते हैं. गिरी ने लिखा है कि यूके और कनाडा ने तो जाकिर नाइक के देश में घुसने तक पर रोक लगा रखी है.

ब्रेन वॉश करते हैं जाकिर के भाषण: महेश गिरी
गिरी ने राजनाथ को लिखे पत्र में बताया है कि जाकिर के भाषणों से युवाओं का ब्रेन वॉश हो रहा है और वो आतंकवाद की राह पर जा रहे हैं. गिरी ने लिखा है कि ये चिंता का विषय है कि जिस शख्स के भाषण युवाओं को आतंकवाद की ओर मोड़ रहे हैं वो आज भी आजादी से भाषण दे रहा है जो युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

पत्र के अंत में गिरी ने मांग की है जाकिर नाइक के खिलाफ जांच को प्राथमिकता दी जाए और उनके भाषणों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन केबल ऑपरेटर्स के खिलाफ भी कार्रवाई हो जो पीस टीवी दिखा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement